Speaking to media on Saturday, Rishabh Pant said: I'm not thinking about the comparison too much. As a player, I want to learn from him (Dhoni). He's a legend of the game. I don't want people to compare but I can't stop them from doing so. I'm close to him and talk to him about everything how I can improve my game on and off the field.Despite the failings during the series, Pant pointed out that he is been learning a lot of things from Indian captain Virat Kohli and former captain Dhoni.
रिषभ पंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'मैं तुलना के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं धोनी से सीखना चाहता हूं। वह महान खिलाड़ी हैं। मैं नहीं चाहता कि लोग मेरी तुलना करें पर मेरे चाहने से लोग रुकने वाले तो हैं नहीं। तो मैं उनके पास रहकर अपने खेल को सुधारने के लिए जरूरी सभी चीजें सीखना चाहता हूं, वनडे सीरीज में सफल होने के बावजूद पंत ने हौसला नहीं खोया है। उन्होंने कहा कि वह कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने का प्रयास कर रहे हैं।
#MSDhoni #RishabhPant #IndianWicketKeeper